बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना न केवल देश की रक्षा करने में आगे रहती है, बल्कि कार्यस्थल पर स्वस्थ और सक्रिय वातावरण को बढ़ावा देने में भी विश्वास करती है।
इसी दिशा में, बेंगलूरु स्थित भारतीय वायुसेना के एक प्रमुख प्रतिष्ठान, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट एयर फोर्स (एसडीआई एएफ) ने अपने कार्मिकों और उनके परिवारों के लिए खेल के रूप में पिकल बॉल को आधिकारिक रूप से शुरू किया है।
पिकल बॉल का आविष्कार साल 1965 में हुआ था। यह सीखने में आसान खेल है, जिसमें रणनीति, त्वरित प्रतिक्रिया और टीम वर्क पर जोर दिया जाता है। यह सभी उम्र और कौशल स्तर के लोगों के लिए मनोरंजक और समावेशी खेल है। यह वैश्विक स्तर पर बड़ी स्वीकृति और लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है।
पिकल बॉल का पहला उद्घाटन सत्र 24 जुलाई को एसडीआई परिसर में खेला गया, जहां बास्केटबॉल कोर्ट को छोटे आकार के पिकल बॉल कोर्ट के लिए परिवर्तित किया गया था।
इस अवसर पर कमांडेंट एसडीआई ने सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों से किट का उपयोग करने और बच्चों को यह खेल खेलने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
एसडीआई की आउटडोर सुविधाओं में पहला मैच मिक्स्ड डबल था, जिसका उद्घाटन एसडीआई के कमांडेंट ने किया। बाद में, वायु योद्धाओं और महिलाओं ने इस खेल में हाथ आजमाए। जल्द ही उन्होंने इस नए खेल की बारीकियां समझ लीं और शानदार प्रदर्शन किया।