नई दिल्ली/दक्षिण भारत। यहां एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों के डूबने की घटना के सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पांचों आरोपियों - राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिक और एक कार का चालक - को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में एसयूवी का चालक भी शामिल है, जो बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरा था, जिसके कारण पानी बढ़ गया और तीन मंजिला इमारत के गेट टूट गए तथा बेसमेंट जलमग्न हो गया।
उसके वकील ने अदालत को बताया कि मुवक्किल का किसी की हत्या करने का कोई इरादा या जानकारी नहीं थी और उन्होंने जमानत पर तत्काल रिहाई की मांग की। हालांकि, अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।