झारखंड: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत, 20 घायल

यह दुर्घटना जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबंबू के पास तड़के 3.45 बजे हुई

Photo: Indian Railway

जमशेदपुर/रांची/कोलकाता/दक्षिण भारत। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बाराबंबू के पास तड़के 3.45 बजे हुई।

एसईआर के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण ने बताया कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं।

दुर्घटनास्थल पर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया, 'बाराबांबू के निकट हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।'

उन्होंने दावा किया कि हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी।

दुर्घटना स्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है।

एसईआर के प्रवक्ता ने बताया, '22 कोच वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल वाया नागपुर के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन में बड़ाबांबू स्टेशन के पास सुबह 3.45 बजे पटरी से उतर गए।'

उन्होंने बताया कि इनमें से 16 यात्री कोच, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया।

एक अन्य वरिष्ठ एसईआर अधिकारी ने बताया, 'घायल यात्रियों को बाराबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया।'

एसईआर ने एक बयान में कहा कि हेल्पलाइन नंबर मुंबई के लिए 022-22694040, भुसावल के लिए 08799982712, नागपुर के लिए 7757912790, टाटा के लिए 0657-2290324, चक्रधरपुर के लिए 06587-238072, राउरकेला के लिए 0661-2501072 और झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 हैं।

उन्होंने बताया कि हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9433357920 और 033-26382217, शालीमार के लिए 7595074427 और 6295531471 तथा खड़गपुर के लिए 03222-293764 हैं।

About The Author: News Desk