तेहरान/दक्षिण भारत। हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई। ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी।
हत्या की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली, लेकिन संदेह इजरायल पर गया है, जिसने पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद हानिया और हमास के अन्य नेताओं को मारने की कसम खाई थी। उस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था।
हानिया मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। ईरान ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि हानिया की हत्या कैसे हुई।हमले की जांच की जा रही है।
हानिया ने साल 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी और कतर में निर्वासन में रह रहा था। गाजा में हमास का शीर्ष नेता येह्या सिनवार है, जिसने 7 अक्टूबर के हमले की साजिश रची थी। इसके नतीजे में इज़राइल-हमास में लड़ाई छिड़ गई थी।