नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केरल सरकार को भारी बारिश के कारण वायनाड में संभावित प्राकृतिक आपदा के बारे में 23 जुलाई को ही चेतावनी दे दी गई थी और उसी दिन एनडीआरएफ की नौ टीमों को राज्य के लिए रवाना कर दिया गया था।
शाह ने राज्यसभा में कहा कि केरल सरकार ने पूर्व चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बटालियनों के पहुंचने पर भी वह सतर्क नहीं हुई।
शाह ने सदन को भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार इस त्रासदी की घड़ी में केरल सरकार और राज्य के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का वादा भी किया।
गृह मंत्री विपक्ष के उन बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि वायनाड जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली की कमी के कारण लोगों की जान गई है। वहीं, विभिन्न दलों के कई सदस्यों ने केरल में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
शाह ने कहा, 'आरोप लगाए गए, चाहे सूचना के अभाव में या फिर मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे सदन के माध्यम से पूरे देश को यह बताना होगा। वे कहते रहे कि पूर्व चेतावनी, पूर्व चेतावनी... मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि 23 जुलाई को केरल सरकार को केंद्र सरकार द्वारा पूर्व चेतावनी दी गई थी।'