वायनाड: अभिनेता मोहनलाल भूस्खलन प्रभावित इलाकों में गए, 3 करोड़ रु. देने का वादा किया

मोहनलाल ने कहा कि आपदा की भयावहता को केवल प्रत्यक्ष देखकर समझा जा सकता है

Photo: ActorMohanlal FB page

वायनाड/दक्षिण भारत। प्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल, जो भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, शनिवार को भूस्खलन प्रभावित वायनाड पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र के पुनर्वास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए देने का संकल्प लिया।

मेप्पाडी स्थित सेना शिविर पहुंचे अभिनेता ने अधिकारियों के साथ संक्षिप्त चर्चा की और अन्य लोगों के साथ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने अन्य स्थानों के अलावा चूरलमाला, मुंदक्कई और पुंचिरिमट्टम का दौरा किया तथा घटना की गंभीरता को समझने के लिए सेना और स्थानीय लोगों सहित विभिन्न बचावकर्मियों से बातचीत की।

मोहनलाल ने कहा कि आपदा की भयावहता को केवल प्रत्यक्ष देखकर समझा जा सकता है।

उन्होंने कहा, 'भूस्खलन की भयावहता को केवल प्रत्यक्ष रूप से देखकर समझा जा सकता है। सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, अग्निशमन एवं बचाव, अन्य संगठन, स्थानीय लोग आदि जो बचाव अभियान का हिस्सा हैं, उन्होंने शानदार काम किया है।'

अभिनेता ने कहा कि भारतीय सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन (टीए), जिसका वे हिस्सा हैं, आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली पहली टीमों में से एक थी।

अभिनेता ने कहा, 'विश्वशांति फाउंडेशन, जिसका मैं भी हिस्सा हूं, ने यहां पुनर्वास कार्यों के लिए तीन करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है। जरूरत पड़ने पर और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।'

अभिनेता को साल 2009 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद प्रदान किया गया था।

About The Author: News Desk