बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य, भूस्खलन प्रभावित वायनाड में पीड़ितों के लिए 100 घरों का निर्माण करेगा।
सिद्दरामैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि वायनाड में हुए दुखद भूस्खलन के मद्देनजर कर्नाटक केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है।
उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री पी विजयन को हमारे सहयोग का आश्वासन दिया और घोषणा की है कि कर्नाटक (भूस्खलन) पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगा। हम मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे और उम्मीद बहाल करेंगे।'
बता दें कि 30 जुलाई की सुबह वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन में 215 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
लगभग 300 लोगों के लापता होने की आशंका है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त घरों और इमारतों में खोजबीन करते समय जलभराव वाली मिट्टी सहित प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।