विशाखापत्तनम: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लगी

घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई थी

Photo: PixaBay

विशाखापत्तनम/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया कि घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई थी। 

यह भी बताया गया कि इससे अन्य कोच प्रभावित नहीं हुए हैं। 

हालांकि बाद में आई मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लग गई थी। जब आग लगने की घटना हुई, तब ट्रेन खड़ी थी।

कोरबा एक्सप्रेस की एम1, बी7 और बी6 बोगियों (सभी एसी कोच) में आग लग गई थी। मौके पर पहुंचे रेलवे अग्निशमन कर्मियों की कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।

कोरबा से सुबह 6.30 बजे पहुंचने के बाद ट्रेन को डिपो जाना था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी जरूर मच गई।

About The Author: News Desk