रामनगर/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वे राज्य में राजग सरकार को वापस लाने के लिए भाजपा और जद (एस) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का एक बार फिर कांग्रेस से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही उठता।
बता दें कि जद (एस) जूनियर पार्टनर होने के बावजूद दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन में दो बार - फरवरी 2006 से 20 महीने तक भाजपा के साथ और मई 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद 14 महीने तक कांग्रेस के साथ राज्य की सत्ता में रहा है। दोनों ही मौकों पर कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे।
साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, जद (एस) ने भाजपा से हाथ मिला लिया और राजग का हिस्सा बन गया।
कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं भाजपा और जद (एस) कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने की अपील करता हूं। मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह मेरे लिए महत्त्वपूर्ण नहीं है। आपके आशीर्वाद से मैं दो बार राज्य का मुख्यमंत्री रह चुका हूं। राज्य और उसके लोगों का कल्याण और विकास मेरे लिए महत्त्वपूर्ण है।'
कथित एमयूडीए घोटाले के खिलाफ बेंगलूरु से मैसूरु तक एक सप्ताह तक चलने वाले विरोध मार्च के दूसरे दिन भाजपा और जद (एस) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा-जद (एस) गठबंधन सरकार को वापस लाने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में आपके लिए काम करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई आखिरकार राज्य में एक जन-समर्थक सरकार लाने की है, जो हर परिवार के कल्याण का ध्यान रखेगी। हम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार लाना चाहते हैं। इसके लिए मैं, बीवाई विजयेंद्र और दोनों पार्टियों के सभी नेता और कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे।'