ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दे सकती हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री हसीना के एक वरिष्ठ सलाहकार का कहना है कि वे इस्तीफा देने पर विचार कर सकती हैं।
हालांकि इन मीडिया रिपोर्टों में प्रधानमंत्री हसीना के उस करीबी सहयोगी का तो नाम नहीं बताया गया, लेकिन यह कहा गया है कि स्थिति ऐसी है कि इस्तीफा संभव है। यह कैसे होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, बांग्लादेशी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-ज़मान राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। वे सोमवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3 बजे टेलीविजन पर देशवासियों को संबोधित करेंगे।
आईएसपीआर ने अपने बयान में देश की जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इससे पहले आईएसपीआर ने कहा था कि सेना प्रमुख दोपहर 2 बजे संबोधित करेंगे। हालांकि बाद में समय बढ़ा दिया गया। इससे प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर कयास तेज हो गए हैं।