विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, हम सब आपके साथ: मोदी

न्होंने कहा, 'आज की असफलता बहुत दुखदायी है'

Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हौसला बढ़ाया है। उन्होंने विनेश को चैंपियनों में चैंपियन बताया है।

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं।'

उन्होंने कहा, 'आज की असफलता बहुत दुखदायी है। काश, मैं शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता, जो मैं अनुभव कर रहा हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'साथ ही, मैं जानता हूं कि आपमें लचीलापन कूट-कूट कर भरा है। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।'

उन्होंने कहा, '... और मजबूत होकर वापस आएं! हम सब आपके साथ हैं।'

About The Author: News Desk