किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया

इसका विपक्षी दलों के सांसदों ने तीखा विरोध किया

Photo: KirenRijiju FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। इसका विपक्षी दलों के सांसदों ने तीखा विरोध किया।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हम हिंदू हैं, लेकिन साथ ही दूसरे धर्मों की आस्था का भी सम्मान करते हैं। यह बिल महाराष्ट्र, हरियाणा चुनावों के लिए खास है। आप यह नहीं समझते कि पिछली बार भारत की जनता ने आपको साफ तौर पर सबक सिखाया था। यह संघीय व्यवस्था पर हमला है।'

उन्होंने कहा, 'यह विधेयक संविधान पर एक बुनियादी हमला है। इस विधेयक के ज़रिए वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसके बाद आप ईसाइयों और फिर जैनियों के पास जाएंगे। भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

इसी तरह द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा, 'यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है, जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रशासन करने से संबंधित है। यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को निशाना बनाता है।'

About The Author: News Desk