बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना के चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र (एमटीसी) ने ‘वेलनेस इन आर्म्ड फोर्सेज थ्रू प्राइमरी हैल्थ केयर’ विषय पर पैरामेडिकल सेमिनार आयोजित किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी।
इस सेमिनार का मकसद चिकित्सा सहायकों को भारतीय सशस्त्र बलों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में आयोजित की जा रही विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों के जरिए बलों के कर्मियों और उनके परिवारों द्वारा प्राप्त स्वास्थ लाभ और प्रगति की अवधारणाओं के बारे में जानकारी देना था।
इस सेमिनार ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं में चिकित्सा सहायकों को किसी विषय के नवीनतम विकास के बारे में अपने ज्ञान और समझ को बेहतर बनाने का अवसर दिया।
दो दिनों के दौरान, विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें स्वास्थ्य संवर्धन, विशिष्ट सुरक्षा और शीघ्र निदान और उपचार के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों में कल्याण पर समकालीन विषयों पर दिलचस्प और शानदार चर्चाएं हुईं।
इस सेमिनार ने तीनों सेनाओं के चिकित्सा सहायकों के बीच नेटवर्किंग और सहयोग के लिए एक मंच भी प्रदान किया, जिससे सशस्त्र बलों की भविष्य की युद्ध आवश्यकताओं से निपटने के लिए अच्छे तरीकों और प्रशिक्षण रणनीतियों के विकास पर विचारों के आदान-प्रदान में सुविधा हुई।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ हुआ।