बांग्लादेश: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर भड़के प्रदर्शनकारी, कर दिया इस्तीफे का ऐलान

न्यायाधीशों के आवासों का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी

Photo: mofadhaka FB page

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने भी अपने पद से हटने का फैसला लिया है।

उनका यह फैसला शनिवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आया, जिन्होंने उन्हें और अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को इस्तीफा देने को लेकर चेतावनी दी थी।

भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों में से एक हसनत अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय परिसर में कहा था कि न्यायाधीशों के आवासों का घेराव किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय परिसर में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने उभरते हालात के बीच उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, 'इस्तीफे के लिए कुछ औपचारिकताएं हैं। उन्हें पूरा करने के बाद मैं आज शाम तक राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को अपना त्यागपत्र भेज दूंगा।'

यह पूछे जाने पर कि क्या उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी इस्तीफा देंगे, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'यह उनका फैसला है।'

About The Author: News Desk