कोच्चि/दक्षिण भारत। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान 'बम' का उल्लेख किए जाने पर मुम्बई जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को कहा कि मनोज कुमार (42), जिसे रविवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से कोच्चि से मुंबई जाना था, ने एक्स-रे बैगेज निरीक्षण काउंटर पर एक सीआईएसएफ अधिकारी के सामने एक 'चिंताजनक' टिप्पणी की।
सीआईएएल ने एक बयान में कहा कि विमान में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान मनोज कुमार ने सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में कोई बम है?'
इस बयान से चिंता पैदा हुई और हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने तुरंत कार्रवाई की।
हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड ने यात्री के केबिन और चेक किए गए बैगेज की गहन जांच की। जरूरी जांच पूरी करने के बाद, जिसमें कोई खतरा नहीं पाया गया, कुमार को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
स्थिति का आकलन करने के लिए बुलाई गई बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने खतरे को अविशिष्ट के रूप में वर्गीकृत किया, जिसका अर्थ है कि यह विश्वसनीय नहीं था, लेकिन फिर भी पूर्ण सुरक्षा प्रतिक्रिया की जरूरत थी। सीआईएएल ने कहा कि बीटीएसी ने अपनी कार्यवाही पूरी कर ली और विमान समय पर रवाना हो गया।