नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को दावा किया कि उन्हें हटाने के पीछे अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें हैं। स्वदेश छोड़कर आने के बाद यह उनका पहला बड़ा बयान है।
उन्होंने कहा कि यदि मैंने सेंट मार्टिन और बंगाल की खाड़ी को अमेरिका के लिए छोड़ दिया होता तो मैं सत्ता में बनी रह सकती थी।
बता दें कि पूर्ववर्ती हसीना सरकार के अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंध थे। इस साल जनवरी में होने वाले चुनावों से पहले, हसीना ने कहा था कि एक श्वेत व्यक्ति ने उन्हें एयरबेस के बदले में सत्ता में वापसी का प्रस्ताव दिया था।
हसीना ने नई अंतरिम सरकार को ऐसी विदेशी शक्तियों द्वारा इस्तेमाल न किए जाने की चेतावनी भी दी।
नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार ने हसीना को पद से हटाए जाने के तीन दिन बाद गुरुवार रात को शपथ ली।
हसीना के बयान में कहा गया, 'मैंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे शवों का जुलूस न देखना पड़े। वे आपके (छात्रों के) शवों के बल पर सत्ता में आना चाहते थे, मैंने इसकी अनुमति नहीं दी।'
उन्होंने कहा, 'यदि मैं आज देश में होती तो शायद और अधिक लोगों की जान चली जाती, और अधिक संपत्ति नष्ट हो जाती।'