बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्पित एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें वह सहयोग और मान्यता मिले, जिसके वे हकदार हैं।
इस अभियान के तहत एक समर्पित सहायता डेस्क भी है, जिसे 5 अगस्त को शुरू किया गया था। यह 15 सितंबर तक जारी रहेगी। इस पर पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हेल्प डेस्क से नं. 09739793933 और 080-29710474, 75 या ईमेल आईडी सीडीए-बीएलओआर एट एनआईसी.इन पर संपर्क किया जा सकता है।
शिकायत निर्धारित प्रारूप में निकटतम रक्षा विभाग कार्यालय में ईमेल/आवेदन के जरिए प्रस्तुत की जा सकती है। फॉर्म सीजीडीए.एनआईसी.इन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन/शिकायत प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
सीजीडीए ने कहा है कि हम सभी डीएडी पेंशनभोगियों को इस पहल के जरिए उपलब्ध संसाधनों और सहायता का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पीसीडीए बेंगलूरु एएओ रवि प्रकाश मिश्रा से नंबर 09739793933 (कॉल एवं वॉट्सऐप) पर संपर्क किया जा सकता है।