तुंगभद्रा बांध के क्रेस्ट गेट की मरम्मत का काम शुरू हो गया: डीके शिवकुमार

तकनीशियन इस समस्या का समाधान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं

Photo: DKShivakumar.official FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं सिंचाई मंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि तुंगभद्रा बांध के क्रेस्ट गेट की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए जल स्तर को एक निश्चित बिंदु तक कम करना जरूरी होगा।

यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जलाशय का दौरा किया है और मरम्मत कार्य में सहायता के लिए जिंदल कंपनी तथा अन्य लोगों से बात की है।

उन्होंने कहा कि तकनीशियन इस समस्या का समाधान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। काम के बारे मे जल्द ही स्थिति साझा की जाएगी।

क्या इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराएंगे, के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता बांध की सुरक्षा और किसानों का कल्याण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल इस समस्या को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बाद में इसकी वजहों पर गौर करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए पानी बचाने के वास्ते क्रेस्ट गेट बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। जब तक बांध में पानी का स्तर एक निश्चित बिंदु तक नहीं आ जाता, तब तक इस पर काम करना संभव नहीं है।

कुमारस्वामी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि केआरएस बांध को लेकर भी समस्या है, उन्होंने कहा कि उन्हें (कुमारस्वामी) किसी मुद्दे का राजनीतिकरण करने के अलावा कुछ नहीं आता। मुझे नहीं पता कि उन्हें केआरएस में कौनसा मुद्दा नज़र आया है।

उन्होंने कहा कि हमने एक जलाशय सुरक्षा समिति बनाई है और उसे कर्नाटक के सभी जलाशयों की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। किसानों में डर पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।

About The Author: News Desk