नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि पार्टी का ध्यान 'बेलगाम बेरोजगारी' और 'अनियंत्रित मुद्रास्फीति' के ज्वलंत मुद्दों पर है और वह इन समस्याओं के इर्दगिर्द राष्ट्रीय अभियान तैयार करेगी और लोगों के बीच जाएगी।
खरगे की टिप्पणी ऐसे समय आई, जब उन्होंने पार्टी महासचिवों, राज्य इकाई प्रमुखों और एआईसीसी के राज्य प्रभारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें संगठनात्मक मामलों और चुनाव तैयारियों के लिए राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
खरगे ने यह भी कहा कि सेबी और अडाणी के बीच 'सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे' की गहन जांच की जरूरत है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा खतरे में नहीं डाला जा सकता। मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में एक जेपीसी का गठन करना चाहिए।'
उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तहत संविधान पर हमला जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना लोगों की मांग है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए।