सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 63वें संस्करण में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

सब जूनियर बॉयज (अंडर-15) वर्ग का आयोजन 19 से 28 अगस्त तक बेंगलूरु में किया जाएगा

Photo: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) साल 1960 से भारतीय वायुसेना के खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में हर वर्ष सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करती है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 63वां संस्करण 11 सितंबर तक नई दिल्ली और बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा।

इस साल भी सब जूनियर बॉयज (अंडर-15) वर्ग का आयोजन 19 से 28 अगस्त तक बेंगलूरु में किया जाएगा। टूर्नामेंट चार स्थानों - एएससी सेंटर साउथ फुटबॉल ग्राउंड (उद्घाटन मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल); एयर फोर्स स्कूल जालाहल्ली फुटबॉल ग्राउंड (लीग मैच); एयर फोर्स स्कूल येलाहांका फ़ुटबॉल ग्राउंड (लीग मैच); मुख्यालय प्रशिक्षण कमान फुटबॉल ग्राउंड (लीग मैच) पर आयोजित होगा।

इस श्रेणी में कुल 37 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच 19 अगस्त को सुबह 10.30 बजे एएससी सेंटर साउथ में आयोजित किया जाएगा। एएससी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल मुख्य अतिथि होंगे।

लीग मैचों के दौरान तीन स्थानों पर रोजाना 16 मैच खेले गए। क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच एएससी सेंटर साउथ बेंगलूरु में आयोजित किए जाएंगे।

सब जूनियर बॉयज (अंडर-15) वर्ग का फाइनल मैच 28 अगस्त को शाम 4 बजे एएससी सेंटर साउथ बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल नागेश कपूर मुख्य अतिथि होंगे।

About The Author: News Desk