एसबीआई ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

मुख्य महाप्रबंधक ने कहा, 'एसबीआई अपने ग्राहकों को बेहतरीन ग्राहक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है'

मुख्य महाप्रबंधक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहभागियों को सम्मानित किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सेंट मार्क्स रोड स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्‍ट्रगान एवं राज्य गीत से हुआ। 

इसके बाद बैंक के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्‍यों द्वारा देशभक्ति गीत, कर्नाटक संगीत, ‘ओनके ओबव्वा’ नाटक एवं अन्‍य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

बेंगलूरु मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जयसवाल ने कहा, 'एसबीआई अपने ग्राहकों को बेहतरीन ग्राहक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने ग्राहकों, भागीदारों एवं हितधारकों के साथ मजबूत, दीर्घकालीन संबंध ही हमारी सफलता की नींव है। हम कर्नाटक के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।' 

आखिर में, मुख्य महाप्रबंधक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहभागियों को सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्‍त हुआ। 

About The Author: News Desk