बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एयरफोर्स स्टेशन के इक्विपमेंट डिपो ने देश का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर मनोज कुमार और वायुसेना परिवार कल्याण एसोसिएशन (स्थानीय) की अध्यक्ष आभा शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
डिपो कार्मिकों और उनके परिजन ने कार्यक्रम में प्रतिभा और एकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रदर्शनों के जरिए राष्ट्र के प्रति प्रेम व्यक्त किया।
एयर कमोडोर मनोज कुमार ने उन वीर सेनानियों को नमन किया, जिनके बलिदान ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी।
उन्होंने जीवन में सही रास्ता चुनने के महत्त्व पर जोर दिया और युवा पीढ़ी से आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया।