जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के सुदूर डुडू इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) पर गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त गश्ती दल की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।