लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि रहीम यार खान जिले के माचका इलाके में डकैतों द्वारा किए गए रॉकेट हमले के मुख्य अपराधी को मार गिराया गया है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे।
दक्षिणी सिंध और मध्य पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में संगठित आपराधिक गिरोह दशकों से सक्रिय हैं, जो अक्सर अपहरण कर पैसा लूटते हैं।
लगभग 22 पुलिसकर्मियों को लेकर दो पुलिस वाहन कच्चा (नदी) क्षेत्र में स्थित एक पुलिस शिविर से वापस आ रहे थे, जहां हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़क अत्यधिक कीचड़युक्त हो गई थी, जिसके कारण एक वाहन खराब हो गया था।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस दल पर डकैतों ने हमला कर दिया। उन्होंने वाहनों पर रॉकेट दागे और फिर गोलीबारी की, जिसमें 11 पुलिसकर्मी ढेर हो गए और नौ अन्य घायल हो गए। इस घटना में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 12 हो गई।
पंजाब के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने बताया कि पंजाब और सिंध पुलिस ने नदी क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया है, जिसमें सिंध पुलिस के अलावा पंजाब के 320 पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं।
पाकिस्तानी पंजाब पुलिस ने कहा कि कल के हमले की जवाबी कार्रवाई में मुख्य संदिग्ध मारा गया, जबकि उसके पांच साथी घायल हो गए।
पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की, 'पंजाब पुलिस ने कच्चे इलाकों में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में जवाबी कार्रवाई की। कल पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध बशीर शार की मौत हो गई है।'