डीके शिवकुमार का आरोप- राज्यपाल ने भाजपा के कहने पर 15 विधेयक वापस भेजे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत पर भी निशाना साधा

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्यपाल ने भाजपा के दबाव के आगे झुकते हुए 15 विधेयक वापस भेज दिए हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा कि वे भाजपा के हित में निर्णय ले रहे हैं।

सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर राज्यपाल भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले फैसले लेते हैं, तो हमें लोकतंत्र में सरकारों की क्या जरूरत है?'

उन्होंने कहा, 'अगर विधेयकों पर सवाल हैं, तो हम जवाब देने के लिए मौजूद हैं। मैं भगवान से राज्यपाल को सद्बुद्धि देने की अपील करता हूं।'

16 अगस्त को राज्यपाल ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण जमीन आवंटन घोटाले के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। 

इसके बाद से कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े हो गए हैं और राज्यपाल की कार्रवाई की निंदा की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा, 'सरकार को गिराने की कोशिशें सफल नहीं होंगी। हम चुप बैठकर इन कोशिशों को नहीं देखेंगे, हम इसे रोकने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे।'

About The Author: News Desk