हरियाणा में कांग्रेस 'आप' से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

कुमारी शैलजा ने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका को भी खारिज किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' के साथ गठबंधन की संभावना से इन्कार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूत है और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा सांसद ने त्रिशंकु विधानसभा की आशंका को भी खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस 90 सदस्यीय सदन में 'शानदार बहुमत' हासिल करेगी।

शैलजा ने यह भी कहा कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा में अपनी जमीन खो दी है, क्योंकि यह टूट रही है और आगामी चुनावों में उसके पास कोई मौका नहीं है।

शैलजा ने कहा, 'जेजेपी ने अपनी जमीन खो दी है। इस बार आपको जेजेपी के लिए ज्यादा समर्थक नहीं मिलेंगे। पिछली बार भी जीतने वाले ज्यादातर उम्मीदवार कांग्रेस के थे। आज, यह पहले से ही टूट रही है। उनके ज्यादातर विधायक पहले ही उन्हें छोड़ चुके हैं। मुझे इस चुनाव में जेजेपी के लिए ज्यादा संभावना नहीं दिखती है।'

उन्होंने इनेलो-बसपा गठबंधन को भी खारिज किया और कहा कि दोनों पार्टियों ने राज्य में काफी जमीन खो दी है।

शैलजा ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता (कि वे हमारे वोट काटेंगे)। लोकसभा चुनाव में लोकदल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। बसपा ने भी काफी जमीन खो दी है। इसलिए, यह गठबंधन चाहे किसी भी तरह से बनाया गया हो, लेकिन जब नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि यह गठबंधन भी विफल हो जाएगा।'

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस हरियाणा में 'आप' के साथ गठबंधन कर सकती है, शैलजा ने कहा, 'हम (राष्ट्रीय स्तर पर) सहयोगी हैं, लेकिन अगर आपको याद हो, तो यह तय किया गया था कि हर राज्य में वे (साझेदार) अपने हिसाब से फैसला कर सकते हैं। 'आप' ने पहले ही यह कह दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे।'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस अपने दम पर मजबूत है और हम अपने दम पर लड़ेंगे।'

About The Author: News Desk