पाकिस्तान: रावलपिंडी जा रही बस खाई में गिरी, 20 लोगों की मौत

बस के ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हुई

Photo: PixaBay

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में रविवार को कहूटा से रावलपिंडी जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एक बचाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेस्क्यू 1122 के अधिकारी उस्मान गुज्जर ने बताया कि दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि शवों को फिलहाल कहूटा के तहसील मुख्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर पुरुष थे।

अधिकारी ने बताया, 'यह दुर्घटना कहूटा के आजाद पट्टन रोड के गिरारी ब्रिज पर हुई।'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उनकी पार्टी पीपीपी द्वारा एक्स पर साझा किए गए पोस्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'

About The Author: News Desk