श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
इस सूची के अनुसार, पार्टी ने पांपोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाढेर नागसेनी से सुनील शर्मा को टिकट दिया है।
वहीं, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को उतारा है।
भाजपा ने यह भी कहा कि इससे पूर्व आज दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची को अमान्य माना जाए।