सेना का शौर्य: एलओसी पर 3 आतंकवादियों को किया ढेर!

सेना को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी

Photo: Indianarmy.adgpi FB page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। उसने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ विरोधी दो अभियानों में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं।

सेना को अपने खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी। उसके बाद माछल और तंगधार इलाकों में अभियान का आगाज हुआ।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सेना की चिनार कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि संभावित घुसपैठ के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। उसके आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 व 29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के माछल क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया था।

बताया गया कि मौसमी स्थितियां प्रतिकूल थीं, लेकिन जवानों ने सतकर्ता दिखाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसके बाद उन्होंने गोलीबारी की। इसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।

इसी तरह, सेना ने बताया कि तंगधार इलाके में भी एलओसी पर एक अभियान में एक आतंकवादी का खात्मा कर दिया गया।

सेना ने बताया, 'संभवतः एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।'

About The Author: News Desk