छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 3 महिला नक्सलियों की मौत

यह अभियान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था

Photo: @BSFChhattisgarh X account

नारायणपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगल में सुबह करीब आठ बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।

उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान इस अभियान में शामिल थे। यह अभियान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक घटनास्थल से वर्दीधारी तीन महिला नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 145 नक्सलियों को मार गिराया है।

About The Author: News Desk