बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 31 अगस्त को 'राजभवन चलो' का आह्वान किया है, ताकि राज्यपाल थावरचंद गहलोत को कथित मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण जमीन आवंटन 'घोटाले' में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए 'अवैध आदेश' को मंजूरी देने के बारे में अवगत कराया जा सके।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी जिला स्तर पर भी आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने 'राजभवन चलो' कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।'
कार्यक्रम के आयोजन के पीछे की परिस्थितियों को स्पष्ट करते हुए परमेश्वर ने कहा कि मंत्रिमंडल पहले ही निर्णय ले चुका है कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण जमीन आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री की जांच और मुकदमा चलाने की अनुमति अवैध थी।
मंत्री ने कहा, 'हमने राज्यपाल को कई साक्ष्य दिए, लेकिन उन्होंने उन पर गौर नहीं किया। इसलिए हम अदालत गए। हमें नहीं पता कि अदालत क्या फैसला करेगी, लेकिन हमें राज्यपाल को भी सूचित करना होगा।'
उन्होंने कहा कि चूंकि इस मुद्दे ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को प्रदर्शन करेंगे। परमेश्वर ने कहा, 'हम अदालत, सड़क पर लड़ेंगे और राज्यपाल को मनाएंगे।'