चन्नपटना/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को दोहराया कि वे चन्नपटना उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, चाहे उनकी पार्टी के टिकट पर यहां से कोई भी चुनाव लड़े।
रामनगर जिले में यह निर्वाचन क्षेत्र जद (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी द्वारा राजग उम्मीदवार के रूप में मांड्या लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुआ था।
शिवकुमार ने शहर के सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, 'मैं ही बी-फॉर्म जारी करता हूं और मैंने ही इस पर हस्ताक्षर किए हैं। इसलिए यह वोट मेरा है, चाहे कोई भी चुनाव लड़े।'
चूंकि कांग्रेस उपचुनाव में भाजपा और जद (एस) के संयुक्त विपक्ष से मुकाबला करेगी, इसलिए शिवकुमार ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने हाथ मिलाया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वे भाजपा एमएलसी सीपी योगेश्वर के कांग्रेस में शामिल होने में रुचि दिखाने पर स्वागत करेंगे, उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है और इस तरह का प्रस्ताव उनके सामने नहीं आया है।
बता दें कि चन्नपटना जद (एस) का गढ़ माना जाता है।
कुमारस्वामी साल 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के मांड्या लोकसभा चुनाव में यहां से जीते थे।
कांग्रेस जद (एस) से यह सीट छीनने की पुरजोर कोशिश कर रही है।