बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक श्रीराम प्रॉपर्टीज (एसपीएल) ने अपनी महत्वाकांक्षी विकास रणनीति के हिस्से के रूप में ब्रांड बदलाव पहल की शुरुआत की है।
इसके साथ ही, एसपीएल ने एक मिशन एसपीएल एनएक्सटी शुरू किया है, जिसका मकसद विकास में तेजी लाना, ब्रांड को पुनः स्थापित करना और मध्य-बाजार खंडों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना है।
अपने मिशन के एक हिस्से के रूप में कंपनी का लक्ष्य बेंगलूरु, चेन्नई और कोलकाता के साथ-साथ पुणे में आवासीय अचल संपत्ति बाजारों के मध्य-बाजार और मध्य-प्रीमियम खंडों पर अपना ध्यान केंद्रित करना है, जहां कंपनी जल्द ही प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले दशक में इस सेगमेंट में नेतृत्व हासिल करना और भारत में सबसे मूल्यवान, सबसे भरोसेमंद और सबसे पसंदीदा मिड-सेगमेंट रियल एस्टेट ब्रांड बनना है।
कंपनी के पास चेन्नई बाजार के लिए विस्तृत योजनाएं हैं। अगले दो वर्षों में लगभग छह-आठ एमएसएफ को जोड़ने की उम्मीद है, जिसमें 800-1000 करोड़ रुपए की पूंजी प्रतिबद्धता शामिल होगी।
इस निवेश में 'श्रीराम' का अपना 200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश शामिल होगा। बाकी का निवेश साझेदारों, जैसे जेडीए भूस्वामियों, वित्तीय या रणनीतिक निवेशकों से आएगा। इस पाइपलाइन में से लगभग 2 एमएसएफ इसी वित्तीय वर्ष में पूरे होने के अंतिम चरण में है।
कंपनी 2024-25 में अपने परिचालन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इस उत्सव के हिस्से के रूप में, एसपीएल ने एक नई ब्रांड पहचान शुरू की है। इस नई पहचान का उद्देश्य ग्राहकों के बीच श्रीराम की धारणा को बदलना है। साथ ही भविष्य में बेहतर ग्राहक संतुष्टि के लिए इसके ब्रांड और प्रतिष्ठा को बढ़ाना है।
इस अवसर पर श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुरली मलयप्पन ने कहा, 'हम अपने परिचालन के 25वें वर्ष में प्रवेश करते हुए एक नई पहचान के साथ मिशन ‘एसपीएल एनएक्सटी’ पर काम शुरू कर रहे हैं। इससे हमें अपनी पहचान बनाने और अगली पीढ़ी के खरीदारों के बीच विश्वसनीय ब्रांड को ऊपर उठाने और पुनः स्थापित करने में मदद मिलेगी।'
उन्होंने कहा, 'बदलाव को अपनाते हुए, ग्राहकों, गुणवत्ता और डिजाइन, उद्योग में अग्रणी निर्माण मानकों तथा ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने के प्रति हमारा समर्पण जारी रहेगा। हम भविष्य में ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के लिए तकनीक का लाभ उठाएंगे। हम एसपीएल को न केवल दक्षिण भारत में, बल्कि हमारे प्रमुख बाजारों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में देखते हैं।'
श्रीराम प्रॉपर्टीज लि. के कार्यकारी निदेशक और समूह सीईओ गोपालकृष्णन जे ने कहा, 'अगले तीन वर्षों में, हम चेन्नई में पांच-छह एमएसएफ से अधिक की बिक्री की उम्मीद करते हैं। हमने हाल ही में पोरुर के पास मंगदु में अधिग्रहण किया और श्रीराम 122 वेस्ट को लॉन्च किया।'
उन्होंने कहा, 'हम तीन नई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं - तिरुमाजासाई (स्वर्गम) के पास पुडिया चेन्नई; वलारपुरम में श्रीराम वनसिटी के पास जैकपॉट; तीसरी परियोजना '24 कैरेट' है, जो श्रीराम शंकरी का अभिन्न हिस्सा है।'
उन्होंने कहा, 'इन हालिया और आगामी लॉन्च के बीच, हमारे पास 4+ एमएसएफ बिक्री योग्य क्षेत्र और 2,500 करोड़ रुपए का जीडीवी है, जिसे तीन वर्षों में बेचा जाना है। हम अगले तीन वर्षों में इन परियोजनाओं के निर्माण पर 400+ करोड़ रुपए का निवेश करेंगे और चेन्नई में हमारी सभी परियोजनाओं में 750 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण खर्च की उम्मीद है।'