हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में गुरुवार को पुलिस और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में दो महिलाओं सहित प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के छह कार्यकर्ता मारे गए।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के दो कमांडो भी गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के करकागुडेम पुलिस थाना इलाके के अंतर्गत वन क्षेत्र में हुई।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से माओवादियों के एक दल के तेलंगाना में घुसने की सूचना मिलने के बाद विशेष पुलिस दलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, तभी यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो महिला माओवादियों सहित छह माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि मृतकों में माओवादियों का एक वरिष्ठ सदस्य भी शामिल है।
पुलिस ने घटनास्थल से दो एके-47, एसएलआर समेत छह हथियार जब्त किए। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।