नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने गुरुवार को 1:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी, जो सात वर्षों में पहला बोनस इश्यू है।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने आखिरी बार सितंबर 2017 में बोनस शेयर जारी किए थे।
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों से 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है यानी हर 1 (एक) मौजूदा पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपए मूल्य का 1 (एक) नया पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर।
ऐसे निर्गमों के लिए रिकॉर्ड तिथि अलग से सूचित की जाएगी।
साल 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने से पहले, रिलायंस ने साल 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे।
कंपनी बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपए करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी।