सिद्दरामय्या ने येत्तिनाहोले पेयजल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया

परियोजना' को 31 मार्च, 2027 तक पूरा करने की योजना है

Photo: @siddaramaiah X account

हासन/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को जिले के सकलेशपुर तालुका के हेब्बानहल्ली में 23,251.66 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया।

अधिकारियों के अनुसार, 'येत्तिनाहोले एकीकृत पेयजल परियोजना' को 31 मार्च, 2027 तक पूरा करने की योजना है।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जो जल संसाधन मंत्री भी हैं, ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि अलमट्टी (बांध) के बाद यह कर्नाटक के इतिहास में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि येत्तिनाहोले पेयजल परियोजना के चरण 1 का शुभारंभ सकलेशपुर तालुका, बायकेरे डोड्डानगर के पंप हाउस में किया गया है।

कोलार, चिक्काबल्लापुर, बेंगलूरु ग्रामीण, रामनगर, तुमकूरु, हासन, चिकमंगलूरु जिलों के 29 तालुकाओं के पेयजल और झील को भरने की इस परियोजना से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री केएन राजन्ना, एमबी पाटिल, जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज समेत कई विधायक, निर्वाचित प्रतिनिधि, वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

About The Author: News Desk