तेहरान/दक्षिण भारत। इजराइली सेना ने रविवार को लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में बमबारी की। ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ने सफेद फॉस्फोरस बमों का उपयोग करके इलाके को निशाना बनाया।
रविवार सुबह लेबनान के समाचार स्रोतों ने खबर दी कि इजराइल ने अरब देश के दक्षिणी सीमावर्ती शहरों पर प्रतिबंधित फॉस्फोरस बमों के साथ तोपखाने और हवाई हमले किए हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली शासन ने लेबनान के विरुद्ध अपने नवीनतम आक्रमण में खियाम और देर मीमास शहरों को निशाना बनाया।
मारे गए लोगों के संबंध में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह पिछले साल अक्टूबर के प्रारम्भ से ही इजराइली शासन के सैन्य ठिकानों पर नियमित हमले कर रहा है।
इजराइल ने 7 अक्टूबर को खुद पर हमले के बाद गाजा पर तगड़ा पलटवार किया था। उग्रवादी संगठन हमास ने उस पर रॉकेटों से बड़ा हमला बोला था।
इजराइल ने घनी आबादी वाले इस क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है। वहां रहने वाले 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों के लिए ईंधन, बिजली, भोजन और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।