श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।
इसके अनुसार, करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान और बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन को टिकट दिया गया है।
इसी तरह गुरेज (अजजा) सीट से फकीर मोहम्मद खान को उम्मीदवार बनाया गया है। ऊधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया को मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने कठुआ (अजा) से डॉ. भरत भूषण को टिकट दिया। उसने बिश्नाह (अजा) से राजीव भगत को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, बाहु सीट से विक्रम रंधावा और मढ़ (अजा) सीट से सुरिंदर भगत को टिकट दिया गया है।