जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान के अजमेर जिले में पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पटरियों पर दो सीमेंट ब्लॉक रखकर एक भरी हुई मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक मालगाड़ी इन ब्लॉकों से टकराई, जिनमें से हर एक का वजन लगभग 70 किलोग्राम था, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, 'रविवार को कुछ बदमाशों ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पटरियों पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए। एक मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।'
यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद खंड पर पश्चिमी समर्पित मालवाहक गलियारे के सराधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई।
फ्रेट कॉरिडोर के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले कानपुर में एक एलपीजी सिलेंडर, एक बोतल पेट्रोल और माचिस को पटरी पर रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।