पाकिस्तान में धूजी धरती, दिल्ली तक महसूस हुए झटके

भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में था

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बुधवार दोपहर 12.58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में था।

वहीं, पाकिस्तान में पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि लाहौर सहित पंजाब के सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा, 'भूकंप का केंद्र डीजी खान के पास था, जबकि इसकी गहराई 10 किमी थी।' उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रशासन भूकंप से प्रभावित इमारतों की जांच कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी भूकंप के झटकों से निपटने के लिए सतर्क हैं।

यह घटनाक्रम खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों, खासकर स्वात में 4.5 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद हुआ है।

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार, भूकंप के झटके स्वात और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए, जिससे निवासियों में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई।

About The Author: News Desk