बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और स्टाइल के लिए देशभर में मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी यहां 'द ललित अशोक' में 14 सितंबर से शुरू होगी। यह 16 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके आयोजकों ने कहा कि इसमें टॉप फेस्टिव फैशन के कई आकर्षक प्रॉडक्ट उपलब्ध होंगे।
इस प्रदर्शनी में डिजाइनर परिधान, आभूषण, सहायक सामान, घरेलू सजावट और अन्य चीजों का शानदार कलेक्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। चाहे आप फैशनप्रेमी हों या अपनी अलमारी को एक नया रूप देना चाहते हों, हाई लाइफ प्रदर्शनी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा।
उन्होंने कहा कि यहां लेटेस्ट ट्रेंड्स मालूम करें, टॉप डिजाइनर्स से मिलें और ऐसे यूनिक प्रॉडक्ट तलाशें जो शॉपिंग के अनुभव को शानदार बनाएंगे। स्टाइल को नया आकार देने और उसमें लग्जरी टच जोड़ने के लिए इस खास मौके को न चूकें।
आयोजकों ने कहा कि तीन दिन की इस प्रदर्शनी में फैशन और लाइफ़ स्टाइल के नए आयाम देखने को मिलेंगे।