नई दिल्ली/दक्षिण भारत। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि लोकपाल को इसे प्रारंभिक जांच के लिए ईडी या सीबीआई को भेजना चाहिए, जिसके बाद 'पूर्ण एफआईआर जांच' होनी चाहिए।
मोइत्रा ने ऑनलाइन शिकायत और उसकी फिजिकल कॉपी, दोनों का स्क्रीनशॉट साझा किया।
मोइत्रा ने कहा, 'पुरी-बुच के खिलाफ मेरी लोकपाल शिकायत इलेक्ट्रॉनिक और फिजिकल रूप में दायर की गई है।'
उन्होंने कहा कि लोकपाल को 30 दिनों के भीतर इसे प्रारंभिक जांच के लिए सीबीआई/ईडी को भेजना चाहिए और फिर पूर्ण एफआईआर जांच करनी चाहिए।'
मोइत्रा ने अपने 'एक' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'इसमें शामिल प्रत्येक इकाई को बुलाया जाना चाहिए तथा प्रत्येक कड़ी की जांच की जानी चाहिए।'