तुमकूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने शनिवार को दूध की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला लेने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।
राजन्ना ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया है कि पूरे देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जो किसानों से हमसे कम कीमत पर दूध खरीदता हो।'
उन्होंने कहा, 'इसी तरह ऐसा कोई राज्य नहीं है, जो उपभोक्ताओं को हमसे कम कीमत पर दूध बेचता हो।'
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम 31 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदते हैं और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का सॉफ्टवेयर लगाने के बाद किसानों को 2 रुपये प्रति लीटर अधिक मिल रहे हैं, यानी औसतन 31 रुपए।'
उन्होंने कहा, 'हम इसे 45 रुपए प्रति लीटर बेचते हैं, लेकिन देश का कोई भी राज्य 31 रुपए में खरीद कर 45 रुपए में नहीं बेचता। अन्य राज्यों में वे 58-60 रुपए (प्रति लीटर) बेचते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैंने यह बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई और अनुरोध किया कि अन्य राज्यों में कीमतों को देखते हुए, खरीद और बिक्री मूल्य को उसी स्तर पर तय करें। उस स्थिति में, अंतर लगभग 10 रुपए प्रति लीटर था।'
उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कीमत इतनी बढ़ गई तो लोग चुप नहीं बैठेंगे, लेकिन मैंने उन्हें ग्रामीण लोगों (मुख्य रूप से किसानों) के कल्याण पर ध्यान देने के लिए राजी किया।'