दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधी 'आप' के फैसले पर क्या बोलीं आतिशी?

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया, मुझे विधायक बनाया ...'

Photo: atishiaap FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद वरिष्ठ आप नेत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें दुख है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगी।

वर्तमान में दिल्ली सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहीं आतिशी ने कहा कि केवल 'आप' जैसी पार्टी उनके जैसे 'पहली बार राजनीति में आए' व्यक्ति को ऐसी जिम्मेदारियां दे सकती है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल ने पार्टी विधायकों की बैठक में अपने 'उत्तराधिकारी' के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अगले कुछ महीनों तक एक लक्ष्य के साथ काम करूंगी, केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद पर वापस लाना। मैं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के रूप में काम करूंगी और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा करूंगी।'

उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों से अनुरोध किया कि वे उन्हें बधाई न दें, क्योंकि यह एक  'दुखद अवसर' है।

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया, मुझे विधायक बनाया, फिर मंत्री बनाया और अब मुख्यमंत्री बनाया है। मैं उनकी आभारी हूं। पहली बार राजनीति में आए किसी व्यक्ति को ऐसे अवसर केवल 'आप' में मिल सकते हैं। अगर मैं किसी अन्य पार्टी में होती तो मुझे चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी नहीं मिलता।'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं, लेकिन बेहद दुखी भी हूं कि मेरे बड़े भाई आज अपना इस्तीफा दे रहे हैं। मुझे माला मत पहनाइए या बधाई मत दीजिए, क्योंकि यह दुखद क्षण है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।'

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल के इस्तीफे से लोग काफी नाराज हैं।

About The Author: News Desk