बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र में जल्द ही इंडि गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने भविष्यवाणी की कि सत्तारूढ़ राजग अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगा।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने वाले भाजपा नेताओं के हालिया बयानों पर भी पलटवार किया।
सिद्दरामय्या ने कहा, 'लोकसभा चुनावों में भाजपा को झटका लगने के बाद इसके नेता राहुल गांधी को धमकियां दे रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'हम 100 (सीटों) तक पहुंच गए हैं, हम जल्द ही सरकार बनाएंगे, (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी पांच साल पूरे नहीं करेंगे।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'मैं भविष्यवाणी करने में विश्वास नहीं करता, लेकिन अभी राजनीतिक घटनाक्रम के आधार पर यह कह रहा हूं।'
उन्होंने अपने गृह कार्यालय 'कृष्णा' में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सरकार (केंद्र) में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए - जद (यू) और (एन) चंद्रबाबू नायडू (तेदेपा) के समर्थन से, वे (मोदी) (प्रधानमंत्री के रूप में) टिके हुए हैं। वे किसी भी समय समर्थन वापस ले सकते हैं, तब क्या होगा?'