नई दिल्ली/दक्षिण भारत। 'आप' नेत्री आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज निवास पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी के माता-पिता समेत 'आप' के कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।
आतिशी के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। गोपाल राय ने आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। इसी तरह कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने शपथ ली।
दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा, 'पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का मार्गदर्शन बना रहेगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली की जनता के लिए काम करना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना है।'
मुकेश अहलावत ने कहा, 'यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बने हैं। हम ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे। दलित और पिछड़े समाज के लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता होगी।'
गोपाल राय ने कहा, 'यह टीम अरविंद केजरीवाल की है। इसका लक्ष्य उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना है। खासतौर पर, इसका लक्ष्य दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है, क्योंकि सर्दियां आ रही हैं। आप सरकार ने कई काम किए हैं - विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोगों को मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और अन्य चीजें मिल रही हैं।
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'पार्टी के समर्थन के बिना हरियाणा में अगली सरकार नहीं बनेगी। आप पारदर्शिता और ईमानदारी की राजनीति में विश्वास करती है और लोगों के लिए राजनीति करती है।'
उन्होंने कहा, 'हमने केजरीवाल की 5 गारंटी दी हैं और अगली सरकार (हरियाणा में) जो बनेगी, उसका रिमोट कंट्रोल हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। हमने जो वादे किए हैं,उन्हें पूरा करेंगे। भाजपा का सफाया होने वाला है।'