इज़राइली हवाई हमले से लेबनान में ज़बर्दस्त तबाही, अब तक 45 लोगों की मौत

बचाव अभियान अभी जारी है

Photo: idfonline FB Page

बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है तथा बचाव अभियान अभी जारी है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत के दहिया जिले में शुक्रवार को हुए हवाई हमले में मरने वालों की अद्यतन संख्या की घोषणा की, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई। पिछली संख्या 37 थी तथा खोज और बचाव दल लगातार तीसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी रखे हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कुछ पीड़ितों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री फ़िरास अबियाद ने पुष्टि की कि हमले में 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और मृतकों में चार, छह और दस साल के तीन बच्चे भी शामिल हैं।

बचावकर्मी अभी भी मलबे में फंसे 17 लोगों की तलाश कर रहे हैं। बचाव अभियान एक या दो दिन और जारी रह सकता है। इलाके में डर और सदमे का माहौल है, जिसके चलते कई निवासियों ने घर छोड़ने का फैसला किया है।

लेबनान के लोक निर्माण और परिवहन मंत्री अली हामिह ने आवासीय इमारत पर हुए हमले को युद्ध अपराध करार देते हुए कहा कि इजराइल संघर्ष को भड़का रहा है। इजराइल की सेना ने कहा कि यह हमला हिज्बुल्लाह के रदवान बलों के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर किया गया था।

शनिवार को तनाव और बढ़ गया, जब हिज्बुल्लाह ने नागरिकों की मौत के जवाब में इजराइल के रमत डेविड एयरबेस पर दर्जनों रॉकेट दागे। उत्तरी इजराइली कब्जे वाले इलाकों में रॉकेट सायरन बजने लगे थे।

इज़राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान पर व्यापक हवाई हमले किए, जबकि हिज़्बुल्लाह ने और रॉकेट दागे। ये सीमा पार हमले पिछले साल के अक्टूबर महीने से चल रहे हैं, जो अब और भी तेज़ हो गए हैं।

About The Author: News Desk