चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को श्रीलंकाई नौसेना द्वारा राज्य के 37 मछुआरों की गिरफ्तारी और तीन नौकाओं को जब्त करने की घटना से अवगत कराया। उन्होंने मछुआरों की रिहाई के लिए कदम उठाने की मांग की।
जयशंकर को पत्र लिखकर स्टालिन ने कहा कि मछुआरों को 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और जैसा कि वे बताते रहे हैं, तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी के ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, 'जबकि वे अपने पारंपरिक जलक्षेत्र में मछली पकड़ रहे हैं।'
इसके अलावा, श्रीलंका की अदालतें ऐसे दंड लगा रही हैं, जो इन मछुआरों की शक्ति से बाहर हैं। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि श्रीलंकाई अधिकारियों को मछुआरों और उनकी नावों को पकड़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि श्रीलंका सरकार पर दबाव डालें कि वह मछुआरों पर भारी जुर्माना लगाना बंद करे और उन्हें आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करे।'
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द सभी गिरफ्तार मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करें।'