लेबनान में इजराइली हवाई हमलों में 550 से ज्यादा लोगों की मौत

हमलों में 1,600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं

Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page

बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनान में लगातार इजराइली हवाई हमलों से एक ही दिन में 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें 35 से ज्यादा बच्चे बताए गए हैं। पहले कुल आंकड़ा 492 था। ताजा रिपोर्टों में यह 558 बताया गया है।

इज़राइली हमलों में 1,600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों के कस्बों और गांवों को निशाना बनाया गया।

पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि इज़राइली हवाई हमलों के दौरान 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित कम से कम 492 लोग मारे गए। हमलों में 1,645 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। 

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि अस्पतालों को हमले में घायल हुए लोगों के उपचार को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। दक्षिणी लेबनान से आने वाले घायलों के लिए जगह बनाने के लिए कम गंभीर स्थिति वाले नियमित रोगियों को दूसरे स्थान पर भेजा गया।

अबियाद ने कहा, 'हम प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को घायलों की देखभाल करने का निर्देश दे रहे हैं, जबकि कैंसर और किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित विस्थापित व्यक्तियों का उपचार जारी रहेगा।'

लेबनानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान की दक्षिणी सीमा के कई शहरों और गांवों के साथ-साथ पूर्व में बेका घाटी और बालबेक के इलाकों पर बमबारी की। कुल 40 से ज़्यादा जगहों पर बमबारी की गई।

मुस्लिम स्काउट्स में मरजयून-हस्स्बाया के कमिश्नर शेख हुसैन अल-नादर की दक्षिण लेबनान में उनके घर पर हवाई हमले में मौत हो गई। इसके अलावा, हरमेल में चार लोगों का एक परिवार मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए, जब डेयर एल-ज़हरानी राजमार्ग पर हवाई हमला हुआ।

एकजुटता के प्रदर्शन में, ड्रूज़ समुदाय के शेख ने सुप्रीम इस्लामिक शिया काउंसिल के उप प्रमुख से मुलाकात की और इस दौरान दक्षिणी लेबनान और बेका के लोगों के प्रति समर्थन की पुष्टि की।

ये हमले हाल में तेज हुए हैं। वहीं, हिज़्बुल्लाह ने भी इज़राइल द्वारा कब्जे वाले क्षेत्रों पर कई हमले किए।

About The Author: News Desk