बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि पुलिस को एक महिला की नृशंस हत्या में शामिल संदिग्ध की ओडिशा में मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है।
बता दें कि महिला का क्षत-विक्षत शव उसके घर के फ्रिज में मिला था। मामले को सुलझाने के लिए गठित टीमों को आरोपी को पकड़ने के लिए वहां भेजा गया है।
जी परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है, क्योंकि इस हत्या ने पूरे बेंगलूरु को हिलाकर रख दिया है।'
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले ही पहचान कर ली है कि वह व्यक्ति ओडिशा में है। पुलिस ने अपराध के पीछे जो जानकारी जुटाई है, वह भी उसी की है। पुलिस ने वहां तीन से चार टीमें भेजी हैं। बताया जा रहा है कि वह जगह बदल-बदल कर भाग रहा है।
महालक्ष्मी का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ और फ्रिज में भरा हुआ था। उसकी मां और बड़ी बहन ने शनिवार को व्यालिकावल स्थित फ्लैट में इसकी पुष्टि की थी।